मध्यप्रदेश: दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

अपराधियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा हैं। रिठौरा में अवैध शराब कारोबारी के मकान के गिराने के बाद अब गुरूवार को सबलगढ़ के खिरकाई गांव में भी एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अपराधी के घर को भी ढहाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस व प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। जहां दुष्कर्मी के पक्के मकान को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस मकान को अतिक्रमण कर बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि खिरकाई गांव में बंटी रजक उम्र 32 साल ने एक साल पहले पड़ोस में ही रहने वाली चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर खेतों पर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर सात दिन के अंदर चालान पेश कर दिया। जिस पर मार्च 2022 को दोषी बंटी रजक को सबलगढ़ न्यायालय ने दौहरी फांसी की सजा से दंडित भी किया था। गुरूवार को एसडीएम एलके पांडे अपने राजस्व अमले व पुलिस टीम के साथ खिरकाई गांव पहुंचे।

यहां दोषी बंटी रजक के मकान को अतिक्रमण बताकर इसे ढहाने की कार्रवाई की गई। दो घंटे में जेसीबी मशीन ने पूरे पक्के मकान को जमींदोज कर दिया। स्थानीय लाेगाें ने भी इस कार्रवाई की प्रशंसा की है। एक साल पहले हुई इस ह्दयविदारक घटना को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश भी था। 32 साल के बंटी रजक ने महज बदला लेने के लिए इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया था। कार्रवाई के दौरान खासी भीड़ भी यहां जमा हो गई थी। जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाए इस मकान को ढहा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here