दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए उमर खालिद की जेल प्रशासन द्वारा ‘एकांत कारावास’ में रखने की शिकायत के बाद जेल सुपरिटेंडेंट कोर्ट में पेश हुए।
वर्चुअल सुनवाई के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट ने कड़कड़डूमा कोर्ट को बताया कि उमर खालिद के आरोप गलत हैं। जेल में उसे जेल मैन्युअल के मुताबिक ही रखा जा रहा है और जेल प्रशासन सभी नियमों और गाइडलाइंस का पालन कर रहा है।
सुनवाई के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट ने कोर्ट को बताया उमर खालिद को जेल में वैसे ही रखा जा रहा है जैसे बाकी कैदियों को, लेकिन जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा को लेकर चौकन्ना है।
इस दौरान उमर खालिद ने कोर्ट को बताया कि कल कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल प्रशासन ने उसको अपनी सेल से बाहर निकलने दिया। उमर खालिद ने कहा कि अगर आगे भी जेल प्रशासन का रुख वैसा ही रहता है जैसे कल था तो उसे कोई परेशानी नहीं है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा कि इस तरह की शिकायतें उन्हें आगे ना मिलें, जेल प्रशासन ये सुनिश्चित करे। फिलहाल कोर्ट दिल्ली पुलिस की उस अर्जी पर सुनवाई कर रहा था जिसमें उमर खालिद की 30 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत और बढ़ाए जाने की अर्जी लगाई गई।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से उमर खालिद को पिछले महीने 14 सितंबर को दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद की न्यायिक हिरासत 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उनकी न्यायिक हिरासत 30 दिन और बढ़ाने की अर्जी लगाई गई थी।