सहारनपुर शहर के पॉश एरिया अहमदबाग में पेंट कारोबारी सरदार पृथ्वी पाल सिंह के घर दिनदहाड़े सीबीआई के अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को क्राइम ब्रांच और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में गोली लगने से कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व सिपाही अमरदीप घायल हुए है, जबकि पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हुए है। मौके से पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया, जबकि गैंग लीडर कुख्यात ध्याना गुर्जर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद किया है।
एसएसपी आकार तोमर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अहमदबाग निवासी रंग कारोबारी पृथ्वी पाल सिंह के घर तीन अप्रैल को दिन दहाड़े बदमाश सीबीआई अफसर बनकर घुसे और नकदी एवं लाखों के जेवरात लूट ले गए थे। इस वारदात के खुलासे के तीन पुलिस टीमें लगी थी। एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की देर रात कोतवाली सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश आवास-विकास के पीछे जंगल में दो कारों से आए हुए हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
कोतवाली सदर बाजार के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में गोलियां चली जिसमें इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व क्राइम ब्रांच के सिपाही अमरदीप घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश सुमित मलिक, अशोक खारी, कपिल निवासीगण एमडीए की राम गंगा विहार कॉलोनी मुरादाबाद घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर इन तीनों बदमाशों के अलावा विकास शर्मा निवासी कथना मथना थाना अछौड़ा जनपद संभल व योगेंद्र निवासी रामपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग लीडर संभल का कुख्यात बदमाश व हिस्ट्रीशीटर ध्याना गुर्जर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आरोपियों के पास से पृथ्वीपाल के यहां हुई लूट का सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कारोबारी के मित्र के सिनेमा में मैनेजर था सुमित, की थी रेकी
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सुमित मलिक ने ही डकैती डालने की योजना तैयार की थी। कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के दोस्त के घंटाघर स्थित एलएक्स सिनेमा में सुमित 2015 में मैनेजर था। आरोपी पर दस लाख रुपये का कर्जा हो गया था। सुमित को पृथ्वी पाल सिंह के घर के बारे में अच्छी जानकारी थी। सुमित ने दूसरे बदमाशों को अपने साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने और विकास ने 15 दिन पहले रेकी भी की थी।
ध्याना व अशोक सीबीआई अधिकारी बन कर आए थे
एससएपी ने बताया कि सभी बदमाश दो कार में सवार होकर आए थे। सब्जी मंडी के पास कारों को खड़ा दिया। चार बदमाश यहां मौजूद रहे, जबकि ध्याना गुर्जर और अशोक खारी पैदल कारोबारी के घर सीबीआई अधिकारी बनकर गए। उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
दो हजार डॉलर समेत यह हुई बरामदगी, दिया डेढ़ लाख का इनाम
आरोपियों के पास से दो कार, तीन लाख 62 हजार की नकदी, दो हजार यूएस डॉलर, पांच तमंचे, आठ कारतूस बरामद हुए हैं। वारदात को खुलासा करने वाली टीम को प्रमुख सचिव गृह ने एक लाख और एसएसपी ने 50 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।