दिल्ली: नीरज बवाना गैंग के 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाहरी जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान तरुण डबास व अमन के रूप में हुई है। इनके पास से दो आटोमेटिक पिस्टल व 10 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि चार मार्च को साढ़े आठ बजे सुबह वाहन चोरी निरोधक दस्ता में शामिल हेड कांस्टेबल नवीन को जानकारी मिली कि नीरज बवानिया गिरोह के दो बदमाश तरुण और अमन कमरुद्दीन नगर इलाके के एक कारखाने में आ रहे हैं।

यहां पर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जाएगी। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तरुण के पास से पांच कारतूस व एक पिस्टल (9एमएम) बरामद हुआ वहीं अमन के पास से .32 बोर की एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इसे जब्त कर निहाल विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि अजीत उर्फ मोटा से उन्होंने अवैध हथियार खरीदे थे। अजीत का ठिकाना बादली व सोनीपत में है। साथ ही आरोपितों ने स्वीकार किया कि होली के दिन मोनू, नवीन और अजय ने लाडपुर गांव के एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी। यह मामला कंझावला थाने में दर्ज है। इस मामले में तरुण व अमन दोनों फरार थे। तरुण व अमन पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों लाडपुर के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here