केंद्र सरकार की धान खरीद नीति का विरोध करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सोमवार को राजधानी दिल्ली में धरना देगी। इस धरना-प्रदर्शन में टीआरएस के सांसद, विधायक, एमसएलसी, शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
विरोध-प्रदर्शन के बारे में टीआरएस की नेता के. कविता ने सरकार से एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर किसान को सुरक्षा दे। केंद्र ऐसा नहीं करता है तो एमएसपी का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को यह भरोसा नहीं देती है तो हमारी खाद्य सुरक्षा संकट में पड़ सकती है। इसलिए सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।