आगरा की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

सदर क्षेत्र के नगला पदमा में सोमवार तड़के एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में जिम और एक शोरूम भी आ गया। करीब दो घंटे में दकमल ने आग को काबू में किया। आग की चपेट में आकर लाखों का माल खाक हो गया।

सदर के नगला पदमा में धर्मेश उर्फ सेंटी और मनोज कुमार की जूता फैक्ट्री है। रात में फैक्ट्री बंद थी। अचानक इसमें आग लग गई। सुबह फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगीं, तब जानकारी हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक आग आसपास फैल चुकी थी। पास में स्थित सोनू चाहर के शोरूम में आग लग गई और रवि कुमार की जिम भी आग की चपेट में आ गई।

आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। तब तक लाखों रुपये का माल खाक हो चुका था। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here