रामपुर: सड़क हादसे में 3 ट्रक की टक्कर, ट्रकों में लगी आग

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में बाईपास पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रकों में आग लग गई। हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे की है।

जिले से होकर गुजर रहे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दुर्ग नगला गांव से कोसी नदी के पुल तक बाईपास बना है। बाईपास पर अजीतपुर गांव के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। इनमें एक ट्रक बांस लेकर बरेली से मुरादाबाद जा रहा था.

जबकि दूसरा ट्रक टाइल्स लेकर मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रहा था। दोनों में आमने-सामने टक्कर हुई। दोनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बांस लदे ट्रक के पीछे लोहा भरा एक अन्य ट्रक आ रहा था। अचानक हुए हादसे के बाद वह भी बांस लदे ट्रक से टकरा गया।

हादसे के बाद तीनों में आग लग गई। बांस लदा ट्रक बाईपास पर पलट गया। वाहनों के टकराने के बाद आग की लपटें देख आसपास गांव के लोग आ गए। बाइपास पर दोनों से गुजर रहे वाहन रुक गए। कुछ देर बाद ही वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही भी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंच गई है।

हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लोहा लदे ट्रक का चालक सुरक्षित है। वह मुजफ्फरनगर का कमलदीप है। उसने बताया कि वह लोहा लेकर कोलकाता से मुजफ्फरनगर लोहा लेकर जा रहा था। बांस लदा उसकी गाड़ी के पीछे था। अचानक बांस लदे ट्रक के चालक ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। जगह कम होने के चलते सामने आ रहे टाइल्स लदे ट्रक से टकरा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here