बघरा में मंदिर की मूर्ति तोड़ने पर जाम लगाया, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह एक युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। बताया गया कि यहां तितावी थानाक्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक ने धार्मिक स्थल के अंदर घुसकर मूर्ति खंडित कर डाली। जानकारी लगने पर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं घटना से क्षेत्र में रोष फैल गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तितावी थानाक्षेत्र के कस्बा बघरा के मोहल्ला खटीकान में दुर्गा माता मंदिर में सोमवार सुबह एक मुस्लिम युवक जा घुसा। उसने वहां पर मूर्ति खंडित कर डाली। इसी बीच मंदिर में पहुंचे कुछ लोगों ने युवक को देखकर उसे पकड़ लिया। लोगों ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया।

लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। वहीं इस दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। सूचना देने पर तितावी पुलिस के साथ एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक कस्बे में ही नाई की दुकान चलाता है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर लोगों में रोष बना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here