भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) युवा के जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर गढ़ मुक्तेश्वर के आदर्शनगर निवासी गैस एजेंसी मालकिन मीनाक्षी, उसके पति हरि कुमार और पुत्र विनीत पर 79 लाख 24 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
रतनपुरी निवासी कपिल सोम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव में स्थित रतनपुरी एचपी गैस एजेंसी की मालकिन मीनाक्षी ने उसे व उसके भाई सतेंद्र कुमार को गैस एजेंसी बर्खास्त होने की बात बताई। 10 लाख रुपये देने पर एजेंसी को कपिल सोम के नाम करने का ऑफर दिया। गैस एजेंसी का सौदा एक करोड़ 10 लाख रुपये में तय हो गया। एजेंसी मालकिन, उसके पति और पुत्र के सहमति जताने पर पिछले वर्ष पंद्रह सितंबर को उसने 10 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद कपिल सोम ने अपने बैंक खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल मिलाकर 37 लाख 31 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए। कपिल सोम के भाई सतेंद्र कुमार के खाते से भी करीब 17 लाख 93 हजार रुपये अलग-अलग तिथियों में उनके खाते में ट्रांसफर किये गए।
आरोप है कि 24 लाख रुपये नकद भी दिए। कुल 79 लाख 24 हजार रुपये गैस एजेंसी के बैनामे के लिए दिए जा चुके हैं। लेकिन अब ये लोग गैस एजेंसी को उनके नाम करने से इनकार करने के साथ ही रुपये भी वापस नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 406, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम मामले की जांच कर रहे हैं।