केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके प्रो.कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यम ने अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ज्यादा रोजगार देने वाले कृषि, मैन्युफैक्चरिंंग और सेवा क्षेत्र पर खास जोर देने का सुझाव दिया है। उन्होंंने कहा है कि अगले पांच वर्षों में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उप्र की अर्थव्यवस्था को लगातार 30 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर की रफ्तार से दौडऩा पड़ेगा। इस तेज आर्थिक विकास दर को हासिल करने के लिए उप्र को बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना होगा जिसमें निजी क्षेत्र की बड़ी भूमिका होगी।
प्रो.सुब्रमण्यम वर्तमान में हैदराबाद के इंडियन स्कूल आफ बिजनेस में प्रोफेसर हैं। मंगलवार को उन्होंने लोक भवन में मुख्यमंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उप्र को अगले पांच वर्षों में एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के बारे में प्रस्तुतीकरण किया