MLC चुनाव में बीजेपी की जीत पर अमित शाह और पुष्कर धामी ने CM योगी को दी बधाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्‍तरााखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बधाई दी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि, ‘आज विधान परिषद चुनावों के परिणाम ने फिर से बताया है कि यूपी की जनता पूरे दिल से भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा पूरी निष्ठा से जनता की सेवा कर रही है। इस जीत पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ और प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव स‍िंंह को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।’

jagran

अमित शाह के बधाई ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आपकी अमूल्य शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह। यह अभूतपूर्व विजय आदरणीय प्रधानमंत्री एवं आपके कुशल मार्गदर्शन और भाजपा सरकार के सुशासन का प्रतिफल है।’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के अथक प्रयासों से उ.प्र. विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here