पानीपत: PNB बैंक के ATM से लाखों का कैश चोरी

संकटिक फोटो

हरियाणा में एटीएम चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रोहतक, कुरुक्षेत्र के बाद अब यमुनानगर में एटीएम से लाखों का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने गैस कटर के जरिए एटीएम को काटा। इसके बाद उसमें रखा करीब नौ लाख का कैश ले गए।  

यमुनानगर के जेएमआईटी कॉलेज में स्थित पीएनबी बैंक के बाहर एटीएम लगा था। शातिर चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हुई।  एटीएम में करीब 9 लाख से अधिक राशि बतार्ठ जा रही है।

रादौर के छोटाबांस स्थित जेएमआईटी कॉलेज में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा का एटीएम लगा है। चोरी की घटना अल सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। कार सवार तीन चोर बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने बैंक परिसर में लगी कुछ लाइटों को भी तोड़ डाला। शातिर चोरों ने एटीएम के शटर का ताला भी तोडा और गैस कटर की मदद से एटीएम में रखी 9 लाख रुपये से अधिक की राशि पर चंद मिनटों में ही हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए।

गैस कटर के कारण एटीएम कक्ष में लगी आग देखकर कालेज में सुरक्षा कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधन व पुलिस को दी। जिसके बाद बैंक कर्मचारी मौके पर पंहुचे। फिलहाल पुलिस व सीन आफ क्राइम की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले में कार्यवाही शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here