याकूब कुरैशी के मैनेजर समेत तीन लोगों का गिरफ्तारी वारंट लेने की पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी समेत तीन लोगों का गिरफ्तारी वारंट लेने की पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा दी। याकूब व उसके परिवार की लोकेशन दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में मिली है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। याकूब के अधिवक्ता द्वारा सील की कार्रवाई का जवाब हाईकोर्ट में देने के लिए एमडीए सचिव प्रयागराज में हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि याकूब और उनका परिवार फरार है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 

कोर्ट में आज जवाब दाखिल करेगा एमडीए 
पुलिस के मुताबिक हाईकोर्ट में याकूब की अर्जी पर आज सुनवाई होनी है। जिसका जवाब देने के लिए एमडीए के सचिव प्रयागराज में पहुंच गए है। याकूब ने एफिडेविट देने के बावजूद भी सील फैक्टरी में मीट की पैकिंग कराई है। जिसकी वीडियोग्राफी भी पुलिस ने बनाई थी। याकूब की फैक्टरी पर पुलिस प्रशासन व अन्य संबंधित विभाग ने कार्रवाई की है। जिसकी एक रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने की बात कहीं है।

हाजी याकूब कुरैशी -बसपा

पासपोर्ट की भी होगी जांच 
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि याकूब कुरैशी और उनके परिवार द्वारा किए अवैध काम की बारीकी से छानबीन हो रही है। याकूब और उनके बेटे इमरान, फिरोज की कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी। उनके पासपोर्ट की भी जांच करने की बात कहीं है। पासपोर्ट में कोई खामियां तो नहीं है। इसकी जानकारी लेने के लिए पासपोर्ट सेल से याकूब का पूरा चिट्ठा मांगा जा रहा है।

हाजी याकूब की फैक्टरी

हापुड़ रोड स्थित अल्लीपुर जिजमाना में अल-फहीम मीटेक्स प्रा. लि. कंपनी से भारी मात्रा में पकड़े गए मांस के मामले में पुलिस, एमडीए, विद्युत वितरण निगम, प्रदूषण विभाग ही नहीं बल्कि पशुपालन विभाग के अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं। 

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी मीट फैक्टरी में पशु कटान हो या फिर मीट एक्सपोर्ट, सभी की निगरानी के लिए पशु चिकित्सक की तैनाती होती है। मीट फैक्टरी अल-फहीम पर भी उप मुख्य चिकित्साधिकारी सदर डाॅ. वेदप्रकाश की तैनाती बतायी गई है। ऐसे में पशु चिकित्सक भी जांच के घेरे में हैं।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अलफहीम

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अलफहीमपूर्व मंत्री हाजी याकूब, पत्नी  संजीदा, बेटे इमरान और फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने परिवार के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर ले रखे हैं। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि याकूब परिवार गिरफ्तारी नहीं देता है, तो उनकी कुर्की की कार्रवाई जल्द की जाएगी। उधर, शासन में बैठे आला अधिकारी भी लगातार कार्रवाई का अपडेट ले रहे हैं। 

हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर सील लगाने की तैयारी

हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर सील लगाने की तैयारीमेरठ विकास प्राधिकरण ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित फैक्टरी अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ध्वस्तीकरण की तैयारी कर ली है। 15 दिन का समय देते हुए हाजी याकूब को जारी किए गए नोटिस में एमडीए ने लिखा है कि क्यों न आपकी फैक्टरी का ध्वस्तीकरण कर दिया जाए। नोटिस याकूब की रजिस्टर्ड अल फहीम मीटैक्स लिमिटेड और घर के पते पर भेजा गया है।

इस नोटिस के बाद अब यह साफ हो गया है कि प्रशासन की अगली कार्रवाई फैक्टरी को ध्वस्त करने की है। एमएलसी चुनाव  के मद्देनजर 17 अप्रैल को आचार संहिता खत्म होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। हालांकि आज कोर्ट में एमडीए जवाब दाखिल करेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here