रायपुर: सेंट्रल GST टीम की छापेमारी, 10 लाख की चोरी पकड़ी

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की 11 सदस्‍यीय टीम ने छापेमारी की। रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित दो प्रतिष्‍ठानों में छापामार कार्रवाई की और दस्‍तावेजों को खंगाला गया। बताया जा रहा है कि कारोबारी से पूछताछ के साथ ही सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी संख्‍या में इलेक्‍टानिक डिवाइस और दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी इलेक्‍टानिक सहित कई व्‍यवसाय से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी टीम ने कर चोरी के तहत कार्रवाई की है।

पचपेड़ी नाका स्थित एक सेनेटरी दुकान में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान विभाग ने 10 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी, जिसकी वसूली भी हो गई है। बताया जा रहा है कि विभाग को यहां से लगभग एक करोड़ रुपये की गड़बड़ी भी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पचपेडी नाका स्थित सेनेटरी कारोबारी के संस्थान पर केंद्रीय जीएसटी की 11 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। यहां से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेज भी जब्त किए गए। जीएसटी अधिकारियों द्वारा कारोबारी के घर और अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेज की जांच के दौरान विभाग को करीब एक करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है और इसकी पूछताछ की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में जीएसटी विभाग की, छत्तीसगढ़ में की गई यह पहली कार्रवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here