दिल्ली: PNG-CNG की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी

तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं  की जा रही है, लेकिन पीएनजी और सीएनजी की कीमतों ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की जिंदगी को दुश्वार करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीएनजी की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर के करीब 17 लाख परिवारों पर पड़ेगा, वहीं सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद लोगों का सफर और महंगा होगा।

बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई को एक और झटका देते हुए सीएनजी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 2.50 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद एनसीआर के सभी शहरों के साथ राजधानी दिल्ली में भी सीएनजी की कीमत 70 रुपये के पार चली गई है।

बृहस्पतिवार से दिल्ली में सीएनजी 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि गुरुग्राम में प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। 

jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here