दिल्ली: यमुना नदी में डूबे चार किशोर, 1 की लाश मिली, 3 की तलाश जारी

दिल्ली के कालिंदी कुंज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर खेलने के दौरान चार किशोर नदी में डूब गए हैं। इसमें से एक किशोर का शव बरामद हो गया है। वहीं तीन की तलाश जारी है।

कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में यमुना नदी के विश्वकर्मा घाट पर बुधवार को खेलते-खेलते चार बच्चे नदी में चले गए और गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच गोताखोरों को बच्चों की तलाश में लगाया। देर रात तक बच्चों की तलाश की जाती रही।

इस दौरान गोताखोरों को 13 साल के बच्चे फरमान का शव मिला है। बाकी तीन बच्चों की तलाश की जा रही है। डूबने वाले बच्चों की पहचान जैतपुर एक्सटेंशन निवासी मोहम्मद अली (11), फरमान (13), रिहान (13) और साहिल (13) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उन्हें नदी के किनारे बच्चों के कपड़े और चार जोड़ी चप्पलें तो दिखीं लेकिन बच्चे नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोर, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस आदि बुलाया और बच्चों की तलाश शुरू की। आसपास के लाेगाें ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम माैके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद फरमान का शव मिला है। देर रात तक बाकी बच्चों की तलाश की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here