झारखण्ड: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को पीटा

पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव से कोचांग में सड़क निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी के मजदूरों के साथ पीएलएफआइ के सदस्यों ने जमकर मार पीट कर दी। इस मारपीट में ठेका कंपनी के मुंशी संजय तिवारी को पैर में गंभीर चोट आई है।

पिछली रात ठेका कंपनी एमएनईएस के प्लांट पहुंचकर पीएलएफआई के जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते के लगभग 8 से 10 सदस्यों ने जमकर उत्पात मचाया। 15 से 20 कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान कंपनी के मुंशी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र में ठेका कंपनी सड़क बनाने का कार्य पिछले दो वर्षों से कर रही है। पीएलएफआई संगठन ने लेवी के लिए कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here