हिमाचल: किशोरी हत्याकांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में किशोरी की निर्मम हत्या के विरोध में अम्ब के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। समाजसेवी एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू के आह्वान पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अम्ब बाजार में कैंडल मार्च निकालकर चौक पर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि अम्ब में दिनदहाड़े घर में घुसकर गई निर्मम हत्या ने कानून व्यवस्था पर भी कड़े सवाल खड़े किए हैं। इस हत्या के बाद माहौल ऐसा बन गया है कि हमारी बेटियां अपने घर में भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

एक तरफ किशोरी के साथ इतनी बड़ी वारदात हो जाती है तो दूसरी तरफ जनता के प्रतिनिधि होने के नाते विधायक पांच दिन तक इसपर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं देते हैं। यह कहीं न कहीं वारदात को लेकर उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। किशोरी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस हत्याकांड के केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लगाकर आरोपित को फांसी की सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here