8 मई को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 मई को जम्मू आएंगे। बताया जा रहा है वह यहां गुलाम कश्मीर के विस्थापितों की एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही गुलाम कश्मीर को वापस लेने का संकल्प फिर से दोहराया जाएगा।

शाह के दौरे का कार्यक्रम अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारी आरंभ हो चुकी है। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जम्मू आएंगे और वह यहां सांबा के पल्ली गांव से देशभर के पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह जम्मू कश्मीर के औद्योगिक पैकेज को विस्तार की घोषणा भी कर सकते हैं।

साथ ही वह नए उद्यमियों को जमीन के दस्तावेज भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लगभग एक पखवाड़े के बाद अमित शाह का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह दौरा इसलिए भी अहम है कि केंद्र सरकार बार-बार गुलाम कश्मीर को वापस लेने का संकल्प दोहरा चुकी है और एक बार वह जम्मू कश्मीर से उसी संकल्प को दोहराकर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिए जाएगा।

यह दौरा उस समय में हो रहा है जब गुलाम कश्मीर में भी भारत में विलय की आवाज बुलंद हो रही है। कश्मीर पर कबाइलियों के हमले के बाद गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद, कोटली और मीरपुर क्षेत्रों से विस्थापित बड़ी संख्या में लोग जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में आकर बसे थे। इनकी आबादी करीब आठ लाख से अधिक है। केंद्र सरकार ने इन परिवारों के पुनर्वास के लिए पांच लाख रुपये प्रति परिवार की सहायता राशि की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here