दिल्ली: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर मिला लावारिस बैग, भारी पुलिस बल तैनात

राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर गुरुवार शाम एक लावारिस बैग मिला जिसकी सूचान पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गई। इसके अलावा, बम स्क्वायड की टीम और फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। बम स्क्वायड ने लावारिस बैग को खोला जिसमें एक महिला के स्वास्थ्य से जुड़े कागजात, एक मोबाइल चार्जर, लैपटॉप और पानी की बॉटल मिली।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में लावारिस बैग मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा इलाके सील कर दिया। लेकिन जांच में सामने आया कि लावारिस बैग में एक चार्जर, लैपटॉप और पानी की बॉटल मिली। भूलवश कोई इसे छोड़ गया था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here