मुजफ्फरनगर: चौकीदार को बंधक बनाकर लूटे दो लाख रुपये

मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन के औद्योगिक क्षेत्र में वाशिंग पाउडर बनाने की फैक्टरी में बुधवार रात घुसे चार बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कार्यालय की मेज की दराज में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। जाते समय बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। 

इसके बाद घायल चौकीदार को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। फैक्टरी मालिकों ने गुरुवार दोपहर पुलिस को तहरीर दी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

नई मंडी की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार की थाना सिविल लाइन के औद्योगिक क्षेत्र में सोना चांदी के नाम से वाशिंग पाउडर बनाने की फैक्टरी है। बिजनौर निवासी शीशराम चौकीदार अपने परिवार के साथ फैक्टरी में ही रहता है। शीशराम का रिश्तेदार सूजडू निवासी राहुल भी रात में शीशराम के परिवार के पास सोने के लिए आ जाता है। 

परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने के कारण शीशराम परिवार सहित दो दिन पहले गया था। जिस कारण रात में चौकीदारी राहुल कर रहा था। बुधवार रात राहुल फैक्टरी में सो रहा था। लगभग बारह बजे चार बदमाश फैक्टरी का मुख्य गेट फांदकर अंदर घुस गए और उन्होंने वहां सो रहे चौकीदार राहुल को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। विरोध करने पर उसे हमला कर घायल कर दिया। 

इसके बाद कार्यालय में रखी मेज की दराज में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। बाद में चौकीदार को कार्यालय के बराबर वाले कमरे में बंद कर फरार हो गए। फैक्टरी मालिकों से सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फैक्टरी मालिक मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर पुलिस को तहरीर दी हैं। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कहा कि खुलासा करने के लिए तीन टीम लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here