अभिनेत्री सोनम कपूर की ससुराल से 2.41 करोड़ की ज्वेलरी व कैश चोरी मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी नर्स करीब आठ महीने तक ज्वेलरी व कैश को चोरी करती रही। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने इस मामले में चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर्स के ज्वेलर देव वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में अब तीन गिरफ्तारी हो गई हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने अभिनेत्री सोनम कपूर की ससुराल से 2.41 करोड़ की चोरी मामले में पीड़िता के घर में काम करने वाली नर्स अपर्णा रूथ विल्सन (31) और उसके पति नरेश कुमार सागर (31)को बुधवार को गिरफ्तार किया था।
दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। अपराध शाखा ने आरोपियों से चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर्स के मालिक ज्वेलर देव वर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने जिन-जिन लोगों को ज्वेलरी बेची है उन सबको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लखनऊ निवासी अपर्णा ने बताया कि उसने सीतापुर, इलाहाबाद में एक नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वर्ष 2014 से 2015 में उसने देहरादून के एक अस्पताल में नर्स का काम किया था।