भोले के भक्तों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु बैंक, वेबसाइट, एप्लीकेशन या अमरनाथ पहुंचकर यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के CEO नितीश्वर कुमार ने जानकारी दी है कि यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा बालटाल और नुनवान पर होगी. इस बार करीब 8 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. ये भी बताया गया है कि इस बार बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को RFID टैग दिए जाएंगे जिससे यात्रा के दौरान उनको ट्रैक किया जा सके. इसके अलावा समय-समय पर उनको मौसम का अपडेट भी दिया जाएगा. इस बार श्रद्धालुओं का बीमा कवर भी 3 लाख से 5 लाख रुपए किया गया है.