देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 366 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है और इलाज के बाद 209 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी मिली है.
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 2.39 फीसदी थी. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 फीसदी से बढ़कर 2.7 फीसदी हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के सभी अस्पतालों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वे स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने जोर देकर कहा, “अस्पताल में दाखिले नहीं बढ़ रहे हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है.”
बयान में मंत्री जैन के हवाले से कहा गया, “दिल्ली सरकार स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. हमने अपने स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से बदल दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मरीजों का संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा गया, “साथ ही जरूरत पड़ने पर आरटीपीसीआर जांच भी बढ़ाई जाएगी. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ (जांच, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और उपचार) के सिद्धांत पर काम कर रही है.