मेरठ: सड़क-नाली की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला बुलडोजर

सड़क-नाला पटरी पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने हापुड़ अड्डा चौराहे से भूमिया पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर व लेखपाल कुंवर पाल के नेतृत्व में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली के साथ टीम दोपहर एक बजे हापुड़ अड्डा पहुंची। हापुड़ अड्डा चौराहे से लेकर भूमिया पुल तक अभियान चलाया।

इस दौरान नाला पटरी से दुकानें हटाए जाने को लेकर दुकानदारों ने विरोध की कोशिश की। कुछ दुकानदारों ने कुछ दिन की मोहलत मांगी, लेकिन प्रवर्तन दल ने इन्कार कर दिया। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर दुकानदारों को चेतावनी दी। मौके पर प्रवर्तन दल प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान भी पहुंचे। निगम ने दुकानों के बाहर नाले पर अवैध निर्माण तोड़ा और टीनशेड हटाए। साथ ही सामान भी जब्त किया। अभियान में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जितेंद्र पाल सिंह मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस में नौ शिकायतें आई: सदर तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नौ शिकायतें आई। एसडीएम संदीप भागिया ने शिकायतों की सुनवाई की। तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे।गन्ने से लदा ट्रक पलटा, तार टूटे, बिजली गुल:लावड़ कस्बे के सब्जी मंडी के नजदीक टूटी हुई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

सड़क के एक हिस्से का आधा भाग बनकर तैयार हो गया है मगर उसे अभी उपयोग के लिए नही खोला गया था जिस कारण सभी वाहन दूसरी साइड टूटी हुई सड़क से गुजर रहे थे। शनिवार को मसूरी की तरफ से गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक दौराला शुगर मिल के लिए जा रहा था। कस्बे के बाहरी छोर पर स्थित काली माता मंदिर के सामने ट्रक का पहिया सड़क में हुए गहरे गड्ढे में गिरने से ट्रक खेत की तऱफ पलट गया।

गनीमत रही कि ट्रक के नीचे कोई राहगीर या वाहन नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वही राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला, जिसे मामूली चोटें आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए भिजवाया तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। वही विद्युत खंभे के तार टूटने से कई घरों की बत्ती गुल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here