जो डॉक्टर बाहर की दवा लिखेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी: परसादी लाल मीणा

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा रविवार को दौसा दौरे पर रहे। इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार लालसोट के विकास के लिए काम कर रही है। जिला हॉस्पीटल के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। दौसा में जिला अस्पताल और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर बनने से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। 

चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने आईपीडी और ओपीडी की पर्ची निशुल्क कर दी है। जो डॉक्टर बाहर की दवा लिखेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2023 तक दौसा जिले में ईसरदा बांध के पानी पहुंच जाएगा। सबसे पहले लालसोट विधानसभा क्षेत्र में गांव ढाणी तक ईसरदा बांध का पानी पहुंचाया जाएगा। खोहरापाड़ा में बनने वाले डिटेंशन में कुओं के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here