दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिहार के लिए बड़ी चेतावनी है। फिलहाल राज्य में स्थिति सामान्य है लेकिन फिर भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा
बीते शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में कई जगहों पर जुलूस और शोभायात्रा निकाली गईं। इस यात्रा के कुछ देर बाद ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई जिससे भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गई।यह पूरी घटना शाम 5 से 5.30 बजे के बीच में घटी। तब हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी। उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया। सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे। पुलिस के अनुसार इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाई। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।