छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा पुलिस कैंप पर हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के जयगुर कैंप में कल रात करीब 11 बजे नक्सली हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी।

रविवार रात नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराजने बताया कि रविवार देर रात कुटरू थाना क्षेत्र के जयगुर पुलिस शिविर पर नक्सलियों के एक समूह ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल भी मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली भाग गए। घायल कर्मियों को बीजापुर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में उनमें से दो, जिला पुलिस के हेड कांस्टेबल तुकेश्वर ध्रुव और ओम प्रकाश दीवान ध्रुव को आगे के इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here