दिल्ली में मास्क पहनना फिर से जरूरी, नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

दिल्ली में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में फिर पाबंदियां लगाने का विचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मास्क को फिर अनिवार्य किया जा सकता है. इतना ही नहीं मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मीटिंग जारी है और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए जा सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है. 

सूत्रों के मुताबिक, DDMA की बैठक में मास्क अनिवार्य करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा DDMA मास्क न पहनने पर 500 रुपए के जुर्माने के नियम को फिर लागू कर सकता है. डीडीएमए की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने पर विचार बन रहा है. 

स्कूल बंद नहीं होंगे
DDMA की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि, स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी. इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here