मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

चेन्नई: जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियाां सुनने को मिल रही हैं। वहीं, सिनेमा जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और निर्माता तातिनेनी रामा राव (टी रामा राव) का निधन हो गया है। दिग्गज ने बुधवार की सुबह चेन्नई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

टी रामा राव का निधन उम्र संबंधी बीमारी के चलते हुआ है। बीमार होने के बाद डायरेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह इस जिंदगी की जंग हार गए और 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।


रामा राव के परिवार वालों ने एक बयान के जरिए उनके निधन की खबर दी। उनका अंतिम संस्कार आज (20 अप्रैल) शाम चेन्नई में होगा।


करियर
टी रामा राव ने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई जाने-माने एक्टर्स के साथ काम किया। अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर एनटीआर और एएनआर तक उन्होंने भारत के कई टॉप स्टार्स के साथ काम किया। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में नवरात्रि, ब्रमाचारी, इल्लालू, पंडनी जीवथम, अंधा कानून, नचे मयूरी, मुक़ाबला जैसी कई अन्य मूवीज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here