एनसीपी नेता नवाब मलिक की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। इस बीच नवाब मलिक की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। नवाब मलिक ने ईडी द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए और अपने ऊपर लगे आरोपों को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है।  

नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रिहाई की मांग की है। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिहाई की मांग वाले उनके अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया था। नवाब मलिक के वकील कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि PMLA कानून 2005 में लागू हुआ था। जिन लेन-देन के लिए ED इस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है, वह 2000 से पहले के हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि, वह जल्द ही मामले को सूचीबद्ध कर सुनवाई करेगा।  

आपको बता दें कि 62 साल के महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने इसी साल 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उनके संबंध माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से हैं। उसकी मदद से उन्होंने मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की संपत्ति हड़प ली। इस संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 300 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here