पंजाब: कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की हुई ताजपोशी

पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम करने और उसे मजबूत करने के लिए अनुशासन, समर्पण और संवाद मेरा 3-डी मंत्र होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने भी अपना पद संभाला। 

इस दौरान पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, मनीष तिवारी, प्रताप सिंह बाजवा, भारत भूषण आशु, डॉ. राजकुमार वेरका समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। वड़िंग का पूरा परिवार भी समारोह में शामिल हुआ। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने वड़िंंग का मुंह मीठा करवाया। पदभार ग्रहण समारोह में पूरी पंजाब कांग्रेस नजर आई। वहीं पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू स्टेज पर नहीं आए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here