लुधियाना में बीते बुधवार देर रात समराला के माछीवाड़ा रोड के पास गोबिंद नगर में अज्ञात व्यक्तियों ने अकाली दल के किसान विंग के नेता और माछीवाड़ा रोड पर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के घर फायर करने की घटना सामने आई है। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है।
पीड़ित किसान विंग के नेता परविंदर सिंह का कहना है कि वे रात सो रहे थे कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनी जब बाहर जाकर देखा तो दो फायर किए गए थे एक घर की खिड़की पर लगा था। कमरे के अंदर के शीशे टूटे हुए थे। कैमरे में देखा कि दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात व्यक्ति आए थे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल दूर खड़ा कर वहीं रुक गया और दूसरा व्यक्ति आया और फायरिंग कर चला गया। समराला अकाली दल के हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि पंजाब में अमन और कानून व्यवस्था कमजोर पड़ गई है।
समराला के एसएचओ सुरजीत सिंह का कहना है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और जांच चल रही है। समराला में तीन दिन में तीन अपराध की घटनाएं घट चुकी हैं। तीन दिन पहले समराला के मेन बाजार में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें एक व्यक्ति का आधा कान कट गया। दूसरा गांव हारियो कला में ट्रैक्टर को साइड न देने पर फायरिंग की।