एफबीआई की लीगल टीम ने इंदौर पुलिस कमिशनर से की मुलाकात

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की लीगल टीम ने शुक्रवार को इंदौर पहुंचकर पुलिस कमिशनर से करीब एक घंटे मुलाकात की। इंदौर पुलिस ने डेढ़ साल पहले ऑनलाइन ठगी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ पर करोड़ों रुपये की अमेरिकन नागरिक से ठगी के मामले का खुलासा हुआ था। इसी मामले में एफबीआई की लीगल टीम आई थी।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने नवंबर 2020 में लसूड़िया क्षेत्र से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारा था। कॉल सेंटर में मौजूद कई लोगों द्वारा अमेरिका के लोगों को कॉल स्पूफिंग के माध्यम से यह दर्शाया जा रहा था कि यह कॉल अमेरिका का है। जिसकी सूचना वहां की एजेंसी को दी गई थी। जिसके बाद लगातार एजेंसियों ने इन कॉल सेंटर पर नजर रखना शुरू कर दी थी। इसके लिए भोपाल इंदौर पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों को सलाखों के पीछे किया था।

पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर कर्मचारी खुद को सोशल सिक्योरिटी कार्ड डिपार्टमेंट का अफसर बताकर अमेरिकी नागरिकों से रुपये वसूलते थे। पुलिस ने आरोपियों के लेपटॉप, कंप्यूटर की जांच की तो 10 लाख से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला। ठग ने खुद कबूला कि गिरोह के सदस्य रोजाना 15 हजार डॉलर तक की ठगी कर लेते थे।

पुलिस कमिश्नर का कहना था कि इंदौर सहित भारत के किन शहरों से अमेरिका में फोन लगाए जा रहे थे वहां पर अब तक कोई शिकायत नहीं करता है, लेकिन प्रोएक्टिव पुलिसिंग के चलते यह पूरी कार्रवाई की गई है। वहीं एफबीआई के अधिकारियों ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद भी दिया है। पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस और एफबीआई के बीच लगातार संपर्क चलता रहा था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here