कन्नड़ अभिनेता यश की पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-पर-रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले सप्ताह में कई टाइटल्स अपने नाम करने के बाद, अब फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर, सबसे तेज शतक लगाने वाली फिल्म, सबसे बड़े वीकेंड और फिर 200 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं फिल्म ने अब अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। केजीएफ:चैप्टर 2 ने पहले सप्ताह में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने प्रभास की बाहुबली: द कन्क्लूजन को भी पीछे छोड़ दिया है। यानी फिल्म अब तक अपने नाम छह रिकॉर्ड्स कर चुकी है। यहां देखिए पूरी सूची….

KGF: चैप्टर 2 के पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर पर पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।

KGF: चैप्टर 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये की कमाई की है।

केजीएफ: चैप्टर 2 का पहला सैटरडे कलेक्शन
फिल्म ने पहले शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

केजीएफ: चैप्टर 2 के पहले संडे का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर पहले रविवार को 50.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

मुंबई के सिनेमाघरों में बनेगा रिकॉर्ड
फिल्म आने वाले वीकेंड तक मुंबई में 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

टॉप 5 ऑल टाइम फास्टेस्ट ग्रॉसर
फिल्म | कलेक्शन | दिन |
केजीएफ-चैप्टर 2 | 255.05 करोड़ रुपये | 7 दिन |
बाहुबली 2- द कन्क्लूजन | 266.75 करोड़ रुपये | 8 दिन |
दंगल | 271.24 करोड़ रुपये | 10 दिन |
संजू | 265.66 करोड़ रुपये | 10 दिन |
टाइगर जिंदा है | 254.75 करोड़ रुपये | 10 दिन |

इस वर्जन ने नहीं बनाया एक भी रिकॉर्ड
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के केवल तमिल संस्करण ने ही कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि केजीएफ के साथ ही विजय की बीस्ट रिलीज होने की वजह से दर्शक बट गए। रिलीज के चार दिनों बाद ही यश की केजीएफ:चैप्टर 2 एक ब्लॉकबस्टर बन गई है। अब यह फिल्म तेजी से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का मार्क हासिल करने की ओर अग्रसर है।

अन्य राज्यों में बनाया यह रिकॉर्ड
- रिकॉर्ड ओपनर इन कर्नाटक
- रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड इन कर्नाटक
- कर्नाटक में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- कर्नाटक में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- कर्नाटक में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- कर्नाटक में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
- केरल में रिकॉर्ड ओपनर
- केरल में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड
- केरल में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- केरल में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- केरल में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
- केरल में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
- एपी/टीएस में रिकॉर्ड ओपनर (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में रिकॉर्ड ओपनिंग (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
- एपी/टीएस में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)