पंजाब: फिरोजपुर, गुरदासपुर में बदमाशों द्वारा युवको पर फायरिंग

पंजाब में मामूली विवादों में गोली चलाना आम होता जा रहा है। फिरोजपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में छह शातिरों ने एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। वहीं गुरदासपुर के थाना भैणी मियां खां के अधीन आते गांव गुन्नोपुर में शिवसेना के तथाकथित नेता ने छोटी सी तकरार के बाद कुछ युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

फिरोजपुर में गोलियों के आवाज सुनकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अफरा तफरी मच गई। शातिर स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर डीएसपी सतविंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत वारदात स्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इसके साथ में आरोपी कह रहे थे कि वह जेल से रिहा होकर आया है, उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई। पीड़ित महिला रानी ने कहा कि शुक्रवार रात ग्यारह बजे के करीब अपने पति और बच्चों संग रोटी खा रही थी। उनके घर के मुख्य दरवाजे पर किसी ने अचानक गोलियां दागना शुरू कर दिया। वह दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ी थी कि उसके पति ने उसकी बाजू पकड़कर पीछे खींच लिया। बाहर से आरोपियों की आवाज आई दरवाजा खोलो, मैं जेल से छूटकर आया हूं, आज तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ूंगा। 

रानी ने बताया कि आरोपियों ने उनके दरवाजे पर पांच गोलियां दागी। दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपी चले गए। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई। एक सवाल के जवाब में रानी ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ये लोग कौन थे उसे कुछ नहीं पता है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात के मुताबिक आरोपी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और आरोपियों की संख्या लगभग छह थी। उनके पास बंदूक थी, आरोपी बंदूक से गोलियां दागते हुए साफ नजर आ रहे हैं, यही नहीं आरोपियों ने घर के दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की है। 

दूसरी तरफ, डीएसपी सतविंदर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम समेत यहां पर पहुंचे हैं। पीड़ितों से बातचीत की है, वे कह रहे हैं कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कौन लोग उनके घर के दरवाजे पर गोलियां दागकर गए हैं, उन्हें पता नहीं है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार कह रहा है कि गोलियां चली है, हम जांच के बाद ही बता सकते हैं कि गोलियां चली है या नहीं। उनसे पूछा गया कि पांच दिन के भीतर गोली चलने की क्षेत्र में ये पांचवीं वारदात है, इस पर वह चुप्पी साध गए।

पांच दिनों में गोलियां चलने की पांचवीं वारदात

फिरोजपुर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमा गई है। पांच दिनों में गोलीबारी की ये पांचवीं वारदात है। छावनी में दुकान का कब्जा लेने को लेकर गोली चली थी। स्कूटी और कार की टक्कर होने पर एक व्यक्ति ने चलाई गोली थी। पूर्व कांग्रेसी पार्षद मुलख राज (मुक्खा) को सरेआम गोली मारकर जख्मी कर दिया था। ममदोट में अंधाधुंध गोलियां दागकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड में रानी के घर पर पांच गोलियां दागी गई हैं।

गुरदासपुर में फायरिंग के बाद भड़के लोगों ने शिवसेना नेता की मोपेड को आग लगाई 

गुरदासपुर के गांव गुन्नोपुर में शुक्रवार देर शाम शिवसेना के तथाकथित नेता ने कुछ युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गनीमत यह रही है कि फायरिंग से युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद आक्रोश में आए गांव के लोगों ने शिवसेना नेता और उसके पिता को दुकान में बंद करने के बाद उनकी मोपेड को आग लगा दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चार थानों की पुलिस पार्टी और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों के चंगुल से नेता और उसके पिता को छुड़ाने के बाद थाने ले आए। इसके बाद दोनों बाप-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। 

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम प्रदीप कुमार अपने पिता नरेश कुमार की दुकान पर शराब पी रहा था। इसी दौरान प्रदीप की कुछ युवकों के साथ तकरार हो गई। इस दौरान तैश में आए प्रदीप कुमार ने अपने लाइसेंसी असलहा के साथ युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, लेकिन युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद भड़के हुए लोगों ने शिवसेना नेता और उसके पिता को उसकी दुकान पर ही घेर लिया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मेजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी पहुंची। लेकिन तब तक माहौल बहुत गर्म हो चुका था। माहौल को तनावपूर्ण होता देख थाना भैणी मियां खां के अलावा थाना काहनूवान, थाना धारीवाल और थाना पुरानाशाला की पुलिस के अलावा एसपी डी गुरदासपुर डॉ. मुकेश कुमार, हलका डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क और डीएसपी नागरा भी पुलिस पार्टी सहित गांव में पहुंचे। इसी बीच पुलिस और लोगों में धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उक्त नेता और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने में पहुंचाया। 

उधर हलका डीएसपी कुलविंदर सिंह और एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार पर पहले भी धारा 307, 306, 420, 25, 26, 54, 59 और कई तरह के संगीन धाराओं के तहत मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे। अब शिकायतकर्ता के आधार पर प्रदीप कुमार के खिलाफ धारा 307, 25, 27, 54, 59 और 34 आईपीएस के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके खिलाफ थाना बहरामपुर में भी 307 और थाना धारीवाल में 306 का मामला दर्ज है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच जरूर करेगी कि संगीन अपराधों में संलिप्त इस व्यक्ति के जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा है, इसका असलहा कैसे रिन्यू किया गया है, के बारे में भी गंभीरता से जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here