मुजफ्फरनगर के औद्योगिक क्षेत्र से कुछ दिन पहले करीब 11 टन सरिये से भरा ट्रक अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया था। जिस पर वादी मौ. तालिम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम सांझक थाना शाहपुर ने थाना सिविल लाइन में ट्रक व सरिया चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने उक्त चोरी की घटना को खोलने के लिए गेटवे चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम को लगाया था। गठित टीम ने घटना का राजफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक एवं सरिया तथा अवैध असलाह भी बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में अभियुक्त वसीम पुत्र हारून निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर जिला मुज़फ्फरनगर को दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार उन्होंने माल का सौदा न होने पर ट्रक को संधावली रोड पर मय माल छिपाकर खड़ा करना बताया। जिसकी निशानदेही पर उक्त चोरी किया गया सरिया मय ट्रक बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपने दूसरे साथी राशिद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ने बताया कि वे खर्चा पानी निकालने के लिए चोरी किए गए माल में से कुछ सरिया बेचते रहे।
शातिर किस्म का अपराधी है दबोचा गया वसीम
पुलिस के अनुसार वसीम एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी किया गया एक ट्रक व 8 टन सरिया बरामद किया। पुलिस ने बदमाशों से 1 तमंचा 315 बोर व दो कारतूस एवं 10000 रुपय नकद भी बरामद किए है। अभियुक्त शातिर वसीम इससे पूर्व भी थाना तितावी से चीनी से भरा ट्रक चोरी करने व उसकी बरामदगी होने के मामले में जेल जा चुका है।