मेरठ: 250 गज जमीन के विवाद में रोजेदार भतीजे की हत्या

मेरठ में तीन चाचाओं ने 250 गज जमीन के बंटवारे के लिए रोजेदार साजिद का खून बहा दिया। पुलिस का कहना है कि करीब 150 गज के मार्केट और 100 गज के मकान पर साजिद के परिवार का कब्जा था। साजिद के चाचा नौशाद, जावेद और शहजाद पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांग रहे थे। इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया। 

शनिवार देर रात साजिद ने अपने चाचाओं से रमजान के दौरान शराब पीने का भी विरोध किया था, लेकिन उसे शायद ही इस बात की भनक हो कि चाचा उसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। रविवार को दिनदहाड़े चाचाओं ने बीच सड़क पर साजिद को खौफनाक मौत दे डाली। सड़क पर घायल पड़ा रोजेदार सजिद चाचाओं से जान बख्शने की गुहार लगाता रहा लेकिन तीन चाचाओं में से किसी एक भी दिल नहीं पसीजा।

तीनों अंतिम सांस चलने तक साजिद के पेट और पीठ में चाकू घोंपते रहे। आगे तस्वीरों में जानें खौफनाक मर्डर का पूरी हकीकत साजिद नमाज पढ़कर तारापुरी मस्जिद से लौट रहा था। पुलिस का कहना है कि अंजुम पैलेस के पास पहुंचते ही साजिद के चाचा शहजाद, जावेद और नौशाद ने साजिद को घेरकर जमीन पर गिरा दिया।

दो आरोपियों ने साजिद के हाथ-पैर पकड़े और तीसरे ने चाकू से वार करने शुरू कर दिए। वहां से गुजर रहे लोग मूकदर्शक बने रहे। साजिद को मरा समझकर हमलावर एक ही स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here