देश की राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में आग की खबर है, जिसमें 35-40 झुग्गियां जल कर खाक हो गईं. जानकारी के मुताबिक, जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में आने वाले जोगा बाई एक्सटेंशन की झुग्गियों में ये आग लगी. आग की वजह से किसी इंसानी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि कई मवेशियों के आग में झुलसने की खबर आ रही है. जिसमें 3 भैंसों और 2 गायों की जल कर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, जोगा बाई एक्सटेंशन इलाके में सवा 3 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर तुरंत काबू पाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में 35-40 झुग्गियां जल कर खाक हो गई. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगजनी की घटना में 3 भैंसों और दो गायों की झुलसने से मौत हो गई. गनीमत ये रही कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई.