सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं आज यानी 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. 10वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 24 मई को और 12वीं की 15 जून तक चलेंगी. सीबीएसई 10वीं क्लास में 75 विषयों और 12वीं में 114 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा. इस तरह सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सेकेंड टर्म में 189 विषयों की परीक्षा लेगा. सीबीएसई के टर्म-2 में कुल 35 लाख 40 हजार 579 शामिल होंगे. हाईस्कूल की सेकेंड टर्म परीक्षा 21 लाख 16 हजार 209 स्टूडेंट्स देंगे.
इसमें 8 लाख 94 हजार 993 छात्राएं और 12 लाख 21 हजार 195 छात्र शामिल हैं. 12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे. जिसमें से 6 लाख 39 हजार 202 छात्राएं और 8 लाख 15 हजार 162 छात्र शामिल हैं. सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा कुल 7 हजार 413 सेंटरों पर होगी. इसमें से 7 हजार 279 सेंटर भारत में और 133 सेंटर विदेश में हैं. बता दें कि प्रत्येक रूम में 18 छात्र बैठकर परीक्षा देंगे.