तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार चालक बाइक सवार को साइड से टक्कर मारते हुए घसीटकर ले गया। गाड़ी के नीचे आने पर युवक के ऊपर से पहिया गुजर गया। कार चालक ही घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा रविवार शाम सीकर शहर का है। फुटेज अब सामने आई है।
कोतवाली थाने के जांच अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि हादसे में नारायण नगर के वार्ड-26 के रहने वाले ओम प्रकाश सैनी (54) की मौत हो गई। मामले में मृतक के चचेरे भाई दौलतराम सैनी ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है।
मृतक के चचेरे भाई दौलतराम सैनी ने बताया कि उसके ताऊ जी का लड़का ओम प्रकाश सैनी 24 अप्रैल की रात करीब 11 बजे नेहरू पार्क की तरफ से सालासर बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे। सालासर स्टैंड की तरफ गाड़ी घुमाते ही शहर की तरफ से आ रही एक तेज स्पीड कार ने टक्कर मार दी। किराना स्टोर पर लगे सीसीटीवी में कार सवार बाइक को टक्कर मारता दिख रहा है।