पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने 61 न्यायधीशाें के तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में सिरसा के चार न्यायधीश शामिल है। सिरसा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, प्रिंसीपल जज फेमिली कोर्ट जसबीर सिंह कुंडू का चरखीदादरी तबादला किया है वहां उनकी नियुक्त अतिरक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश वाइस नंबर 41 पर हुई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. चंद्रहाश का तबादला जींद हुआ है।
वे वहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश वाइस नंबर 31 पर नियुक्त होंगे। सिरसा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण कुमार को पंचकूला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नियुक्त किया गया है, उन्हें एडिशनल आफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्हें वहां पोक्सो एक्ट के अपराधों की स्पेशल फास्ट ट्रेक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में नियुक्ति दी गई है। दुष्कर्म व पोक्सो मामलों की फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट से जुड़े अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अनिल कुमार का तबादला करनाल किया गया है।