आज 2+2 वार्ता में भारत-अमेरिका करेंगे महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और अमेरिका के बीच आज बेहद अहम 2+2 वार्ता होने वाली है. इसमें दोनों ही देश महत्वपूर्ण रक्षा समझौते ‘बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट’ (बीईसीए) पर हस्ताक्षर करेंगे, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, साजो-सामान और भू-स्थानिक नक्शे साझा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर तीसरी मंत्रिस्तरीय ‘2+2’ वार्ता के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज यह वार्ता होगी और इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व जयशंकर और सिंह करेंगे. इसके अलावा आज की इस बैठक में भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है.

बीईसीए (BECA) समझौता क्या है

आज भारत और अमेरिका के बीच ‘बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट’ (बीईसीए) होगा. आज की 2+2 वार्ता में इस महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर मुहर लगेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारत को होने वाला है. दरअसल, बीईसीए समझौता (BECA) अमेरिक और भारत के रक्षा विभागों के राष्ट्रीय भू-स्थानिक-खुफिया एजेंसी के बीच भू-स्थानिक सहयोग के लिए है. इससे भारत और अमेरिका एडवांस सैटेलाइट और स्थलाकृतिक डेटा जैसे नक्शे, समुद्री और वैमानिकी चार्ट और रक्षा एवं रणनीतिक क्षेत्रों से जुड़े बेहद संवेदनशील डाटा को एक दूसरे से साझा कर सकेंगे.

बीईसीए समझौते के तहत दोनों देश भू-स्थानिक सूचनाएं और खुफिया जानकारियां एक-दूसरे के साथ साझा कर पाएंगे, जिसका रक्षा संबंधी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. बीईसीए भारत का एक महत्वपूर्ण अग्रदूत है, जो अमेरिका से एमक्यू-9बी जैसे मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को पाने में मदद करेगा. इस समझौते से भारत की पहुंच अमेरिका के विशाल सैटेलाइट नेटवर्क तक हो पाएगी, जिससे वह और अधिक सटीकता के साथ दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना पाएगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here