गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह पुलिस की 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरते देख बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। वहीं बदमाशों के गोली से 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
घटना के दौरान कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय की गाड़ी का शीशा टूट गया। उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि मोहद्दीपुर चौराहे पर इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय अपनी टीम के के साथ रात 3 बजे गश्त पर थे।
इसी दौरान बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बिहार कटिहार के कोठा थाने के जोराबगंज गांव के रहने वाले करन, वीरेंद्र, शिवा और हैरान के रूप में हुई है