सहारनपुर: देवबंद दारुल उलूम से बांग्लादेशी छात्र को किया गिरफ्तार

सहारनपुर के देवबंद में गुरुवार की देररात यूपी एटीएस ने एक संदिग्ध को दबोचा है। गिरफ्तार किया गया आरोपित बांग्लादेश का बताया जा रहा है जोकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देवबंद में रहकर किसी मदरसे में पढ़ाई कर रहा था।

इस बाबत पुलिस और एटीएस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।  देवबंद के दारुल उलूम से गिरफ्तार यह छात्र पाकिस्तान में ट्रेनिंग कर चुका है।

यूपी एटीएस ने गुरुवार देर रात नगर में छापामारी की और संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया। सूत्रों की माने तो पकड़े गए बांग्लादेशी का नाम तलहा है और वह पिछले पांच सालों से देवबंद में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था और किसी मदरसे में तालीम ले रहा था। चर्चा है कि एटीएस ने जिस बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है वह दारुल उलूम का छात्र है। हालांकि दारुल उलूम प्रबंधन संस्था में किसी तरह की कोई छापामार कार्रवाई से इनकार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here