नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में वर्ष- 2019 में चले आंदोलन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोप तय करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली आरोपित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल व न्यायमूर्ति एजे भंभानी की पीठ याचिका पर नोटिस जारी करते हुए अभियोजन पक्ष से जवाब मांगा है।
मामले में शरजील इमाम की तरफ से अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर व विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद पेश हुए।अमित प्रसाद ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। इस पर पीठ ने दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 26 मई तक के लिए स्थगित कर दी।