अगर आप पर्यटक के तौर पर नैनीताल आ रहे हैं और बगैर मास्क के पाए या पकड़े जाते हैं, तो आपकी जेब पर भारी बोझ पड़ेगा. सिर्फ पर्यटकों ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी यह नियम लागू किया गया है. कोविड की चौथी लहर के खतरे के बीच उत्तराखंड में अब सख्ती का आलम दिखना शुरू हुआ है. सरकार ने कह दिया है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटक या तीर्थ यात्रियों के कोविड टेस्ट करवाने की व्यवस्था की जाएगी.
पहले चार धाम यात्रा को लेकर बात करें तो 3 मई से यात्रा शुरू होने जा रही है. इस बार चूंकि भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावनाएं हैं इसलिए संक्रमण का खतरा भी दिख रहा है. ऐसे में राज्य सरकार कोरोना जांच अनिवार्य कर रही है और जल्द ही पर्यटकों को राज्य के बॉर्डर पर कोविड जांच करवाना होगी. इधर, नैनीताल ज़िला प्रशासन ने बढ़ते पर्यटन को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य करते हुए गुरुवार से यह नियम लागू कर दिया. नियम तोड़ने पर 500 से 1000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा.