दिल्ली: शाहीन बाग ड्रग्स केस में एक और गिरफ्तारी

दिल्ली के शाहीन बाग से जो ड्रग्स और कैश बरामद हुआ है, उसका संबंध नार्को-आतंकवाद से हो सकता हैं। अब तक की जांच में इसके दुबई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से संबंध होने की बात सामने आई है। दुबई से इस सिंडिकेट के ऑपरेट होने की वजह से जांच एजेंसी को शक है कि इस मामले में अंडरवर्ल्ड का हाथ हो सकता है। जांच में हवाला से जुड़ी कुछ बातें भी सामने आई हैं। साथ ही साथ बरामद हेरोइन और अन्य ड्रग्स के ट्रेसेस हाल ही में अटारी बॉर्डर के पास बरामद हेरोइन से मेल खाते हैं।

दरअसल  गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से तीन दिन पहले अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा से 14 नोटिकल माइल भारतीय सीमा के अंदर अल हज नाम की पाकिस्तानी बोट से बरामद की गई 280 करोड़ रुपये की 56 किलोग्राम हेरोइन मामले में चार और आरोपियों को NCB की टीम की मदद से दिल्ली से पकड़ा गया था।

एटीएस ने एनसीबी के अधिकारियों के साथ मिलकर नई दिल्ली में कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के तहत अतिरिक्त 35 किलोग्राम ड्रग्स और जब्त भी की गई थी।जिन चार आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें साउथ दिल्ली ओखला विहार स्थित जामिया नगर निवासी राजी हैदर जैदी, अवतार सिंह उर्फ सन्नी, नई दिल्ली लाजपत नगर निवासी अब्दुल राब काडक एवं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर साऊथ निवासी इमरान आमिर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here