पाली में काम दिलाने के बहाने विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मजदूरी करती है। पीड़िता को जबरदस्ती बीयर पिलाकर आरोपी और उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह मजदूरी करती है। एक दिन वरना गांव निवासी सलीम पुत्र फकीर खान ने उसे सोजत चलकर काम करने को कहा। उसने मोबाइल नंबर लेकर कहा कि वह उसे कॉल कर काम के लिए बुलाएगा। आठ महीने पहले आरोपी ने विवाहिता को कॉल कर बताया कि मकान निर्माण का काम शुरू हो गया है। वो काम करने आ जाए।
विवाहिता सोजत बस स्टैंड पर पहुंची, जहां से सलीम और उसका दोस्त महिला को कार में बिठाकर एक होटल ले गए। पीड़िता ने बताया कि अफीम खिलाकर दोनों आरोपियों ने बीयर भी पिला दी। नशे में उसके साथ सलीम, उसका दोस्त और होटल में काम करने वाले दो युवकों ने दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो दोनों ने अश्लील फोटो और वीडयो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी अब फिर से उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सोजत बुला रहा था। जिसके बाद उसने थाने में केस दर्ज करवाया है।