देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 3,688 नए मरीज

भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 अप्रैल 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 पर पहुंच चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 523,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देश भर में 425,333,77 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. अब यह आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है.

शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 3377 नए संक्रमित मिले थे, यानी कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है. आंकड़ों को देखें तो देश में कुल संक्रमितों की तुलना में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है.  पिछले 24 घंटों में 4,96,640 सैंपल की जांच की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here